प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपलआईटी) ने यूरोपीय संघ के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चेक गणराज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों के एक संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना, संकाय व छात्र विनिमय कार्यक्रमों को गति देना और प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा उच्च शिक्षा के अत्याधुनिक क्षेत्रों में संयुक्त पहल को सुगम बनाना है। इससे सीमा पार ज्ञान साझाकरण, सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं और वैश्विक शिक्षण अवसरों के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है। यह कदम भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में परिकल्पित संस्थान के अंतर्राष्ट्रीयकरण के दृष्टिकोण में योगदान देगा। प्रो. मुकुल शरद सुतावाने ने कह...