अररिया, जुलाई 14 -- जोगबनी, हि प्र। सीमा से सटे सुनसरी जिले हरिनगर गांव पालिका वार्ड संख्या 6 के घुसकी में रविवार की देर रात एक 18 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार हत्या का आरोपी घूरना निवासी लड़की के जीजा एजाज मियां जाट है। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के पुलिस अधीक्षक सुमन कुमार तिमिसीना ने बताया कि देर रात युवती अर्चना खातून की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक अनुसंधान में जानकारी मिली है कि लड़की के जीजा एजाज ने ही गोली मारकर हत्या की है। सुनसरी के पुलिस अधीक्षक सुमन कुमार तिमसिना ने बताया कि गोली मारने वाले शख्स की पहचान अररिया जिले के घुरना थाना क्षेत्र के पथराहा निवासी 29 वर्षीय एजाज मियां जाट के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अर्चना खातून को रविवार की देर रात करीब एक बजे पारिवारिक विवाद क...