ढाका, अगस्त 21 -- पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली आठ महीने की गर्भवती सुनाली बीबी को दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के संदेह में हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें 26 जून को बांग्लादेश निर्वासित कर दिया गया। उनके साथ उनके पति दानिश शेख और 8 साल के बेटे को भी पड़ोसी देश भेजा गया। अब उनकी मुसीबत और बढ़ गई है। सीमा पार धकेले जाने के कुछ ही सप्ताह बाद, उन्हें गुरुवार को बांग्लादेश पुलिस ने "अवैध घुसपैठिया" बताकर गिरफ्तार कर लिया।बांग्लादेश पुलिस की कार्रवाई इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चपाइनवाबगंज जिले में पुलिस ने सुनाली बीबी, उनके पति और बेटे को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक रेजाउल करीम ने कहा, "हमें उनके पास से भारतीय दस्तावेज मिले हैं। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत ही आगे का फैसला करेगी। ...