नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने शब्दों से नहीं बल्कि आतंकवाद को सीधा जवाब गोलों से दिया है। भारत ने उसी जगह चोट की है, जहां से साजिश रची गई थी। बीती रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर एक सटीक और योजनाबद्ध जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। ऑपरेशन के तुरंत बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें "Ready to Strike, Trained to Win" लिखा था। इसके कुछ मिनट बाद ही एक और पोस्ट आया जिसमें लिखा था, "न्याय पूरा हुआ, जय हिंद।" इसके साथ ही आधिकारिक प्रेस ...