मधुबनी, सितम्बर 19 -- हरलाखी, एक संवाददाता। गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने 235 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान पतौना थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी मदन मुरारी सहनी के रूप में हुई है। धंधेबाज नेपाल से शराब लेकर एनएच 227 सड़क के रास्ते बेनीपट्टी की ओर जा रहा था। जहां एसएसबी जवान अपने कैंप से गश्ती के लिए निकले थे। जो धंधेबाज को शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए हरलाखी पुलिस को सौंप कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया धंधेबाज को न्यायिक प्रक्रिया में भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...