सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में हिंसक आंदोलन के बाद से ही भारतीय सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जवान हर आने-जाने वालों व उनके पहचान पत्रों की सघन जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। बढ़नी कस्बे के चट्टी बाजार, कल्लन डिहवा, डिहवा आदि सहित मेन रोड पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसबी ने अलग-अलग प्वाइंट बना कर जवानों को तैनात कर दिया है। सुरक्षा कर्मी सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं। नेपाल से आने वालों की सघन तलाशी एवं पूछताछ की जा रही है। नेपाल के आंदोलन शुरू होने से लेकर अभी तक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...