लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- पलियाकलां, संवाददाता। हिंसा के बाद अब नेपाल एक बार फिर शान्ति की ओर चल पड़ा है। हालांकि नेपाल में हुई हिंसा के मद्देनजर अभी भी गौरीफंटा बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। इसी के साथ रविवार दोपहर बाद सीमा क्षेत्र में दोनों ओर से आवाजाही सामान्य कर दी गई। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विजय यादव ने बताया कि नेपाल की ओर से एंट्री भी शुरू हो गई है। नेपाली नागरिक भारत आए हैं। बता दें कि नेपाल में हिंसा के मामले को लेकर भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई थी। बार्डर पर मालवाहक वाहन भी रोक दिए गए थे। इसके बाद नेपाल में कर्फ्यू के चलते तमाम पेट्रोलियम व खाद्य सामग्री यहां अटकी हुई थी। पर धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए तो नियमों में ढील देनी शुरू की गई। दो दिनों के अंदर 300 से ज्यादा माल वाहक ट्रक नेपा...