महाराजगंज, जनवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी व बरगदवा के युवाओं को केन्द्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। ठूठीबारी राधा कुमारी इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की मौजूदगी रही। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे इस प्रशिक्षण में युवाओं को केन्द्रीय सशस्त्र बलों की भर्ती प्रक्रिया के अनुरूप शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित शारीरिक दक्षता परीक्षणों के साथ-साथ दस्तावेजों की तैयारी और चयन से जुड़े आवश्यक मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने अभ्यर्थियों को अनुशासन, समय प्रबंधन, आत्मविश्...