मधुबनी, मई 14 -- हरलाखी,एसं.। हरलाखी थाना परिसर में मंगलवार को बेनीपट्टी एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा व एसडीपीओ निशिकांत भारती के नेतृत्व में सीमावर्ती इलाके के विभिन्न अधिकारियों संग बैठक की गई। जिसमें बीडीओ रविशंकर पटेल, सीओ रीना कुमारी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अलावा एसएसबी 48 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट विग्नेश टी, एसी पारस राठी व इंस्पेक्टर सुनील दत्त शामिल हुए। बैठक में एसडीएम ने कहा बॉर्डर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस, एसएसबी व नेपाली सुरक्षा अधिकारियों की अहम भूमिका है। इसमे जरूरत पड़ने पर नेपाल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है। भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि न हो इसके लिए प्रत्येक चौक चौराह...