नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को भारत दौरे पर आए अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में किसी भी सकारात्मक कदम का आधार सीमा पर शांति और सौहार्द होना चाहिए। उनके अनुसार, मतभेद विवाद या प्रतिस्पर्धा संघर्ष में नहीं बदलने चाहिए। जयशंकर ने वांग यी से मुलाकात के दौरान कहा, भारत-चीन संबंधों का मार्ग आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित के सिद्धांतों से तय होना चाहिए। दोनों देशों ने कठिन दौर देखा है और अब आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके लिए स्पष्ट और रचनात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है। अधिकारियों के अनुसार, वांग यी सीमा मुद्दों पर विशेष प्रतिनिधि संवाद की अगली बैठक के लिए भारत आए हैं। सीमा वार्ता में वांग यी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ...