महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा सोनौली में दशहरा पर्व के पूर्व फिर से जाम लगना शुरू हो गया है। वाहनों को पास कराने को लेकर बिचौलिए फिर सक्रिय हो गए हैं। जिम्मेदारों की मिलीभगत से मालवाहों को कतार से निकाल कर नेपाल पहुंचाया जा रहा है, जिसके एवज में मोटी रकम मिल रही है। गुरुवार को टेंपो स्टैंड पर यह खेल हो रहा था। इसके कारण स्टैंड पर जाम लग गया और स्कूल जा रहे बच्चों को देरी होने के कारण स्कूल से लौटा दिया गया। नेपाल में दशहरे पर्व के पूर्व सोनौली बॉर्डर पर करीब 8 किलोमीटर मालवाहकों का जाम लगा हुआ है। पर्व एवं त्योहार में भारत से नेपाल निर्यात दोगुना हो जाता है। इसके कारण सीमा पर ट्रकों की लाइन लगनी शुरू हो गयी है। जाम लगने के कारण नेपाल के व्यापारी आयातित माल को किसी भी हालत में पास कराने के लिए दलालों को ...