अमरोहा, मई 10 -- गजरौला के सलेमपुर गोंसाई गांव निवासी पांच फौजी सीमा पर युद्ध लड़ रहे हैं। परिवार वाले उनकी कुशलता जानने को दिनभर टीवी के सामने बैठे रहते हैं। आसपास के लोग भी जवानों के परिवार वालों से उनका हाल चाल ले रहे हैं। हालांकि फौजियों की शाम को अपने परिवार वालों से फोन से रोजाना बात हो रही है। भारत-पाक के बीच युद्ध शुरू होने पर फौजियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। देश की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। युद्ध की अपडेट लेने के लिए लोग ज्यादातर समय टीवी के सामने बैठ रहे हैं। वहीं नौकरीपेशा लोग भी मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से युद्ध की अपडेट ले रहे हैं। इस बीच देश की सीमाओं पर तैनात फौजियों के परिवारों को उनकी चिंता सता रही है। उनके परिवार वाले भी कुशलता जानने को टीवी स्क्रीन से दिनभर चिपके रहते हैं। बात अगर गजरौला क्षेत्र के...