श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। नेपाल में हो रहे उपद्रव को देखते हुए सीमा को सील कर दिया गया था। सीमा पर कुछ छूट जरूर दी गई है लेकिन कड़ी छानबीन के बाद ही लोगों को आने जाने दिया गया। सीमा पर कड़ी चौकसी के कारण सीमा के पार नेपाली गांवों में राशन पानी की कमी भी होने लगी है। कारण है कि करीब एक दर्जन गांवों में खाद्य सामग्री भारतीय क्षेत्र की बाजारों से ही जाता था। इन गांवों के लोग साप्ताहिक बाजारों व रोज लगने वाली बाजारों से सामानों की खरीदारी करके अपना घर चलाते हैं। नेपाल के उपद्रव का सबसे अधिक असर श्रावस्ती जिले में स्थित नेपाल सीमा के गांवों में पड़ा है। कारण है सीमा पर कर इन गांवों के लोग भारतीय बाजारों से घरों में प्रतिदिन प्रयोग किए जाने वाले चावल, दाल, तेल, मसाले, सब्जी आदि सामानों की खरीदारी करते हैं। नेपाल की बाजार दूर...