मधुबनी, नवम्बर 2 -- हरलाखी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जटही-पिपरौन बॉर्डर पर रविवार की देर शाम भारत और नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। चुनाव को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसएसबी और एपीएफ नेपाल के अधिकारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर अहम चर्चा हुई। यह बैठक एसएसबी 48 वीं वाहिनीं जयनगर अंतर्गत हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन एसएसबी चौकी परिसर में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसमें मतदान की तिथि से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को सील करने और दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच समन्वय बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में भारत की ओर से एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी, उप-कमांडेंट हरी नारायण जाट और निरीक्षक देवेन्द...