भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। हाल में भारत-पाक सीमा पर बदले हालात के बाद उत्तर पूर्व के 13 जिलों के उन मजदूरों को रोजी-रोटी का संकट हो गया है, जो इन इलाकों में रहकर काम करते हैं। खासकर नाइट ड्यूटी करने वाले मजदूरों को पिछले 10 दिनों से एक दिन भी काम नहीं मिला है। टाइल्स, मार्बल, सेनेटरी, राज मिस्त्री, कार पेंटर और उद्योग में काम कर रहे मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में रहने वाले मजदूर पिछले एक सप्ताह से काफी संख्या में वापस अपने घर लौट रहे हैं। जम्मू से सीधी ट्रेन बिहार आने के लिए नहीं रहने के कारण मजदूरों को वाया दिल्ली आना पड़ रहा है। जम्मू, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में रहने वाले काफी मजदूरों का पलायन हो रहा है। दरअसल, इन राज्यों के कुछ इलाकों में शाम ढलते ही ब्लैक आउट की स्थिति हो रही थी, इसलिए लोग काम ...