सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का अटूट संबंध है। बेरोक-टोक आवाजाही, शादी-विवाह के सामानों को लाने-ले जाने व खान-पान की वस्तुओं पर प्रतिबंध नहीं था लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। कस्टम विभाग ने शादी-विवाह के सामानों से लेकर खानपान की वस्तुओं तक पर एडवाइजरी जारी की है। ककरहवा कस्टम कार्यालय के निरीक्षक संजीव कुमार ने एक एडवाइजरी जारी की है उसके अनुसार शादी-विवाह के सामानों को इस पार चाहे उस पार ले जाने के लिए संबंधित को शादी का कार्ड व आधारकार्ड दिखाना होगा। कहा कि फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, एसी आदि का आदान प्रदान होता रहता है इसे रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन संबंधित को शादी का कार्ड, आधारकार्ड, दुकान से खरीदे गए सामानों की रसीद दिखानी होगी। जारी एडवाइजरी में कहा है कि प्राय: यह देखा जा रहा ...