नई दिल्ली, मई 9 -- पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ते तनाव और युद्ध के बन रहे हालातों के बीच भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को शहर के व्यापारियों और दुकानदारों से खास अपील की। पार्टी ने सभी तरह के कारोबारियों से कहा है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करते समय वह अपनी-अपनी दुकानों पर लगे नियॉन साइनबोर्ड भी बंद कर दें। पार्टी ने यह खास अपील इसलिए की है कि किसी भी आपात स्थिति में ब्लैकआउट होने पर दुकानों पर लगे नियॉन बोर्ड से दुश्मन देश को हमला करने में किसी तरह की मदद ना मिल सके। इस बारे में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने व्यापारियों, होटल मालिकों और विज्ञापन एजेंसियों से आग्रह किया कि वे अपने व्यापारिक संचालन को सामान्य रूप से जारी रखें, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि प्रतिष्ठान बंद होने के समय जल रहे साइनबो...