गांधीनगर, मई 9 -- पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच गुजरात सरकार ने हफ्ते भर के लिए राज्य में पटाखे चलाने या ड्रोन के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस महीने की 15 तारीख तक किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं होगी। कृपया सहयोग करें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।' दरअसल सरकार ने यह रोक इसलिए लगाई है, ताकि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की गोलीबारी या ड्रोन हमला होने पर उसके बारे में प्रशासन व लोगों को तुरंत सूचना मिल सके। लोग उसे साधारण पटाखों की आवाज या साधारण ड्रोन समझने की भूल ना करें। इसके अलावा दोनों देशों के बीच बने युद्ध के हालात के बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट्स की भी बाढ़ सी आ गई है। जिसके चलते ...