सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- बढ़नी (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। काठमांडू से शुरू हुआ आंदोलन तीन दिनों के अंदर पूरे नेपाल में फैलते हुए नेपाल के सीमाई कस्बों में भी पहुंच गया। बढ़नी कस्बे से सटे नेपाल के कृष्णानगर में आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कृष्णानगर कस्बे में व्यापारियों ने दुकानों को बंद रखा है। पूरे कस्बे में जगह-जगह नेपाल आर्मी की तैनाती है। सीमा क्षेत्र में घोषित कर्फ्यू सेना ने लगा दिया है। दिन में अर्ध और रात में पूर्ण कर्फ्यू का सेना ने एलान कर प्रशासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। वहीं नेपाल आर्मी व पुलिस ने नेपाल सीमा में भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बढ़नी कस्बे से सटे नेपाल के कृष्णानगर में पिछले तीन दिनों से चल रहे आंदोलन के कारण बाजार पूरी तरह बंद है। सीमा से सटे नेपाल में पिछले...