बहराइच, मई 21 -- बहराइच,संवाददाता। प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार ने बहराइच वन प्रभाग के तीन रेंजों का निरीक्षण किया। नेपाल सीमा से लगे रेंजों में और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस,एसएसबी संग वन विभाग के कर्मचारी भी संयुक्त गश्त का हिस्सा बनें। जड़ी-बूटियों को लेकर सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पोधरोपण संग संरक्षण में खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश भी दिए हैं। रुपईडीहा संवाद के अनुसार प्रधान वन मुख्य वन संरक्षक ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभागार में वन संरक्षक देवी पाटन मंडल मनोज कुमार सोनकर, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, डीएफओ कतर्निया बी शिवशंकर, डीएफओ श्रावस्ती धनराज मीणा, डीएफओ गोंडा पंकज कुमार शुक्ल वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव व पंकज साहू सहित रेंज अधिकारियों की टीम के साथ बैठक ...