सासाराम, मई 10 -- कोचस। नगर पंचायत स्थित सेंड बॉक्स स्कूल में शनिवार को बच्चों ने सीमा पर तैनात सैनिकों की रक्षा के लिए प्रार्थना की। कहा ईश्वर हमारे वीर सैनिकों को ऐसा आशीर्वाद दें कि वे दुश्मनों का पूरी तरह सफाया कर सकें। देश सदैव अजेय रहे। प्रधानाचार्य रवि कुमार रंजन ने बच्चों के देश प्रेम के अलौकिक भाव को देखते हुए कहा कि वतन हमारा ऐसा, कोई छोड़ न पाए। रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ न पाए। दिल एक है हमारा, एक है शान हमारी। हिन्दुस्तान हमारा, ये है शान हमारी। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे के साथ सभा का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...