किशनगंज, अगस्त 19 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा कोढोबाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को सुबह के समय संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्करी के नियत से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 16 बोरी खैनी सहित 3 बोड़ी यूरिया खाद को जब्त किया है।यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी के सिंघीमारी कंपनी के कमांडर इंस्पेक्टर जीडी राजकुमार तथा कोढ़ोबारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अन्य जवानों व पुलिस बल द्वारा सोमवार अहले सुबह सीमा से कुछ दूरी पर पलसा घाट के करीब से भारतीय क्षेत्र में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली की कनकई नदी के किनारे एक जगह पर तस्करी के नियत से खैनी की एक बड़ी खेप का छुपा कर रखी गई है। जिसे कुछ अज्ञात लोग नेपाल ले जाने के फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक...