प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव का असर तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर दिखाई देने लगा है। हालांकि शहर से बाबा बर्फानी के दर्शन को जाने वाले किसी भी श्रद्धालु ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं कराया है लेकिन रजिस्ट्रेशन परमिट लेने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है। इस सप्ताह शुक्रवार तक पंजाब नेशनल बैंक की मानसरोवर शाखा में परमिट लेने वालों की संख्या नगण्य रही। बैंक में पंद्रह अप्रैल से रजिस्ट्रेशन परमिट देने की व्यवस्था शुरू की गई थी। शुरुआत के आठ दिनों में जहां रोजाना दो सौ के करीब लोग परमिट लेने पहुंच रहे थे, वहीं 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के अगले दिन तक 150 यात्रियों ने बैंक जाकर परमिट लिया था। उसके बाद सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते चार से नौ मई के बीच परमिट लेने वालों की संख्य...