नई दिल्ली, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों में फ्यूल को लेकर अचानक जरूरत से ज्यादा खरीदारी देखी गई। खासकर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में लोग पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारों में नजर आए। लेकिन, अब इंडियन ऑयल (Indian Oil -IOCL) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum -BPCL) ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए देशवासियों को आश्वस्त किया है कि पेट्रोल, डीजल, CNG और LPG का पूरा स्टॉक उपलब्ध है। इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाथों-हाथ बिकने वाली इस मारुति कार पर आया Rs.50000 का डिस्काकउंट, कीमत Rs.6.49 लाखIOCL ने क्या कहा? IOCL ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इंडियन ऑयल के पास देशभर में पर्याप्त फ्यूल स्टॉक मौजूद है और हमारी सप्लाई लाइन सुचारू रूप से चल रही है...