प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम होने और सीजफायर की घोषणा के बाद एक बार फिर से आरक्षित टिकट बुकिंग में तेजी आ गईहै। प्रयागराज मंडल में बीते 10 मई को रेलवे स्टेशनों और ऑनलाइन माध्यम से कुल 31,578 यात्रियों ने आरक्षण कराया था, जो 11 मई को बढ़कर 34,897 पहुंच गया। इस दौरान टिकट निरस्तीकरण के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई है। नौ से 11 मई के बीच प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, अलीगढ़, टूंडला, फतेहपुर, मानिकपुर और इटावा समेत मंडल के प्रमुख स्टेशनों से कुल 88,025 यात्रियों ने टिकट बुक कराए। वहीं, इस अवधि में 73,223 टिकट निरस्त किए गए। नौ मई को जहां 27,534 टिकट रद्द किए गए थे, वहीं 10 मई को यह संख्या घटकर 26,142 हो गई। 11 मई को इसमें और गिरावट आई और केवल 19,547 टिकट ही निरस्त हुए। इससे पूर्व तनाव के ...