दिल्ली, मई 6 -- पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की संभावनाओं के बीच भारत सरकार ने सात मई को पूरे देश में एक सुरक्षा ड्रिल करवाने का फैसला लिया है.जानिए कहां कहां होगी यह ड्रिल और इसमें क्या क्या किया जाएगा.केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक आदेश के मुताबिक बुधवार सात मई को पूरे देश के 244 "सिविल डिफेंस जिलों" में "सिविल डिफेंस एक्सरसाइज और रिहर्सल" करवाई जाएगी.मंत्रालय का कहना है कि इस अभ्यास का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस तंत्र की मुस्तैदी की समीक्षा करना और उसे सुधारना है.इस कदम को पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंकाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है.हालांकि गृह मंत्रालय ने इस आदेश के संबंध में ना पहलगाम का जिक्र किया है ना युद्ध की तैयारी का.हवाई रेड चेतावनी, बंकर, ट्रे...