हापुड़, मई 11 -- देश की सीमाओं पर उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालात हैं। आतंक के खिलाफ पूरा भारत खड़ा है। इसको लेकर सभी विभाग युद्ध को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी और आरपीएफ पूरी तरह सतर्क है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों और सामान की चेकिंग की गई है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। इसके साथ ही ट्रेनों के विभिन्न कोचों में भी जांच कर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी सचिन मलिक और आरपीएफ की टीम संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों और सामान की जांच की गई। अचानक हुए चेकिंग अभियान को लेकर यात्री यह नहीं समझ पाए कि आखिर क्या हुआ है जो चेकिंग हो रही है। जानकारी करने पर पता चला कि आपरेशन सिंदूर को लेकर यह चेकिंग की जा रही है। जीआरपी प...