रांची, मई 7 -- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बने युद्ध के हालातों को देखते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार ने बुधवार को देशभर में मॉक ड्रिल (सुरक्षा अभ्यास) करने के निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में झारखंड की राजधानी रांची समेत कई अन्य शहरों में भी यह सुरक्षा अभ्यास किया गया। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर से लेकर NDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस प्रशासन समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को इस मॉक ड्रिल में शामिल किया गया। आम नागरिकों को भी बचाव के तरीके सुझाए गए। विद्यार्थियों को हमले के हालात से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही दूसरों को किस प्रकार से राहत पहुंचाई जा, इस संबंध में तरीके सुझाए गए। रांची में हुई मॉक ड्रिल के दौरान मेकॉन इलाके में हमले के अलर्ट को लेकर सायरन बजाए गए और शहर के डोरं...