नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश के कई सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट का माहौल बन गया है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाए हैं। पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जैसे सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूलों और कॉलेजों में तीन दिन की छुट्टियां घोषत कर दी गई हैं। वहीं पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। हरियाणा में भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा चुकी हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर ज़िलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और हवाई हमलों की आशंका के मद्देनज़र ब्लैकआउट लागू किया गया ह...