अहमदाबाद, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के बीच, गुजरात के कच्छ में प्रशासन ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों से घरों के अंदर रहने और जरूरत ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। भारतीय सशस्त्र बलों ने शुक्रवार रात कच्छ में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल कर दिया था और कच्छ और गुजरात के दो अन्य जिलों में 'ब्लैकआउट' किया गया था जिसके बाद प्रशासन ने यह परामर्श जारी किया। कच्छ के जिलाधिकारी ने शनिवार सुबह प्रशासन के आधिकारिक 'एक्स' अकाउट पर लिखा कि सभी नागरिक घरों के अंदर रहें। घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। घबराएं नहीं। सेना ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय भुज पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित उन 26 स्थानों में से एक ह...