नई दिल्ली, मई 5 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी कश्मीर घाटी का माहौल गर्म है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल किया है। आतंकी घटना के समय पहलगाम पुलिस स्टेशन पर तैनात इंस्पेक्टर रेयाज अहमद का ट्रांसफर एएसपी कैंप ऐशमुकाम को कर दिया गया है। इनके साथ ही पांच और इंस्पेक्टर्स का तबादला किया गया है। अनंतनाग जिले के एसएसपी कार्यलय से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार 6 थानों के अधिकारी बदले गए हैं। पहलगाम के रेयाज अहमद को जिले में भेजा गया है तो उनकी जगह पर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम भेजा गया है। इसके अलावा अनंतनाग से इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद को अशिमपुरा भेजा गया है। वहीं, निशार अहमद को भी अनंतनाग से शिरिगुफवारा भेजा गया है। वहीं शिरिगुफवारा के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को अनंतनाग ट्रांसफर किया गया है। इंस्पेक्टर परवेज अहमद क...