सहारनपुर, मई 9 -- सहारनपुर सीमा पर बढ़ते तनाव का असर आम यात्रियों की आवाजाही पर साफ नजर आने लगा है। जम्मू और अमृतसर जाने वाले ज्यादातर यात्री अपनी टिकट कैंसिल करा रहे हैं। खास बात है कि सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी के चलते तनाव बढ़ गया है। छह मई की रात हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलाबारी के चलते सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका सीधा असर जम्मू और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 236 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए हैं। यात्रियों की ओर से रद्दीकरण के आवेदन लगातार आ रहे हैं, जिससे साफ है कि लोग फिलहाल इन क्षेत्रों की यात्रा से बचना चाह रहे हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि टिकट रद्द कराने वाले अधिकांश यात्री अमृतसर और जम्मू जाने वाले हैं। आमतौर पर इन रूटों पर यात...