शामली, फरवरी 16 -- श्रीश्री 1008 श्रीमज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा शनिवार की रात अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढकर एक कविताएं पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के समापन पर शनिवार की रात अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि विनय जैन, विभोर जैन, मोहित जैन रहे। इस मौके पर कवि सुंदर कटारिया ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहा होल ईयर ना परिणाम क्लीयर तो फादर के फीयर का मज़ा कुछ और है, सुनें लगा ईयर औ मदर हो नीयर तो बात विद् डियर का मज़ा कुछ और है। आंख में हो टीयर तो दोस्त लाके बीयर जो कर देवे चीयर तो मज़ा कुछ और है, ऐसा लगे गीयर कि एक पूरा ईयर जो पत्नी हो पीहर तो मज़ा ...