अररिया, मई 13 -- बथनाहा । एक संवादातो जोगबनी सीमा पर जाम कम कराने के नेपाल के टैक्सी को नेपाल में ही पार्क कराने की मांग उठने लगी है। भारत-नेपाल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश शर्मा आदि ने कहा कि नेपाल से जो सवारी वाहन आते हैं उनमें से ज्यादातर गाड़ियां खाली आती है और एक ही समय पर बहुत सारे वाहनों के मूवमेंट के कारण एसएसबी कार्मिकों को भी जांच करने में कठिनाई होती है। पहले इन वाहनों को नेपाल की तरफ ही पार्क करवाया जाता था लेकिन वर्तमान परिदृश्य में ये वाहन जोगबनी रेलवे स्टेशन तक आते-जाते हैं। इसके अलावा नेपाल में आंखों का अस्पताल बढ़ने के कारण भी नेपाली टैक्सी का बार-बार आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि नेपाल से आने वाले सवारी वाहनों को नेपाल में ही पार्क करवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...