सासाराम, मई 9 -- डेहरी, एक संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को भाजपा महिला मोर्चा ने सराहा है। साथ ही प्रधानमंत्री व भारतीय सेना के प्रति आभार जताते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर लगातार हो रही कार्रवाई पर खुशी जताई है। महिलाओं ने मिठाइयां बांट खुशियों का इजहार की। पार्टी की जिला उपाध्यक्ष आरती गुप्ता ने बतायी कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा महिलाओं के सामने उनके पति की गोली मारकर हत्या कर उनकी सुहाग व सिंदूर उजाड़ दिया गया था। अब भारतीय सेना चुन-चुन कर जवाब दे रही है। उधर, महिलाओं ने सीमा पर डटे देश की सेना की सुरक्षा के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना की। माथे पर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर जयघोष कर भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया। मौके पर जिला मंत्री ...