लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- नेपाल में हुई हिंसा के मामले को लेकर भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। एसएसबी व पुलिस के साथ पीएसी भी यहां तैनाती की गई है। सुरक्षा कर्मी बार्डर से एक ओर से दूसरी ओर उन्हीं को आने दे रहे हैं, जिन्हें खासा इमरजेंसी है। उधर नेपाल पुलिस ने जेन जी आंदोलन के समय लूटे गए हथियार व संचार साधन, तथा गाड़ी व अन्य भौतिक साधन को जमा कराने को कहा है। नेपाल पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी को इधर उधर यह सामान रखा मिले तो उसे जमा कराया जा सकता है। बता दें कि नेपाल सरकार द्वारा यूट्यूब, फेसबुक इंस्ट्राग्राम सहित करीब 26 सोशल नेटवर्किंग साइडों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। नेपाल सरकार की इस घोषणा के बाद से नेपाल के तनाव की स्थिति बन गई थी। इतना ही नहीं हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जुलू...