महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत नेपाल के पगडंडी सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसिंयों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। एसएसबी डंडा हेड शिविर कार्यालय में भारत व नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें दोनों देशों की एजेंसिंयों ने आपसी समन्वय के साथ अराजक तत्वों के सीमा से घुसपैठ व तस्करी रोकने पर चर्चा कर रणनीति बनाई। जवानों ने पिलर संख्या 520 केवटलिया गांव के पास संयुक्त गश्त किया। बैठक में एसएसबी 66वीं वाहिनीं के इंस्पेक्टर कुमार पवन व नेपाल एपीएफ 27वी वाहिनी के डीएसपी चंद्र बहादुर खत्री समेत सरहद पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...