किशनगंज, दिसम्बर 6 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता । भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को त्वरित कार्रवाई में सीमावर्ती क्षेत्र पानीटंकी फ्लाईओवर के नीचे से संदिग्ध मॉर्फिन की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी कमांडर को नशे के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर (जीडी) रोहित सिंह के नेतृत्व में विशेष क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) गठित की गई। टीम ने करीब पानीटंकी इलाके में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।जब्त किए गए सामान में संदिग्ध मॉर्फिन 102 ग्राम (बिना पैकिंग सामग्री), एक आईफोन 15 (एयरटेल सिम के साथ) और Rs.3,400 नगद शामिल है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरजित साहा (27 वर्ष), पिता गोबिंदा साहा, निवासी उत्तर रथखोला, पोस्ट ऑफिस नक्सलबाड़ी, थाना नक्सल...