मोतिहारी, अगस्त 10 -- रक्सौल, हिसं। रक्षाबंधन के अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के हेड क्वार्टर शिविर में सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत छात्राओं व बटालियन की संदीक्षा सदस्याओं ने जवानों व अधिकारियों की कलाई में राखी बांध,तिलक चंदन व आरती उतार कर उनके दीर्घायु होंने की मंगलकामना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा जागरण मंच के प्रान्त सह संपर्क प्रमुख टी एस विश्वा ने की। मौके पर एसएसबी कमांडेंट संजय पांडेय ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के कार्यक्रम का आयोजन से भारत माता के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है। साथ ही अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले सैनिकों को अपनेपन व भाई बहन के रिश्ते का एहसास होता है। इस मौके पर प्रांत के सह संपर्क प्रमुख टी एस वश्वि ने कहा ...