मधुबनी, अगस्त 24 -- लदनियां/हरलाखी (मधुबनी), हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती से देश की सुरक्षा को नयी ताकत मिली है। स्थानीय लोगों के साथ सेवा और बंधुत्व का संबंध बनाए रखकर एसएसबी ने लोगों में सामाजिक चेतना जागृत की है। साथ ही, दोनों देश के बीच रोटी-बेटी के संबंध को कायम रखा है। मंत्री ने एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर के गंगौर स्थित सीमा चौकी पर बीओपी का उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कहीं। इससे पहले नित्यानंद ने भारत-नेपाल सीमा पर लदनियां के झलोन गांव के समीप पांच करोड़ की लागत से बने बीओपी का उद्घाटन करते हुए कहा कि एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल व भारत-भूटान की 23 सौ किमी की खुली सीमा व परंपरागत संबंधों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। सीमाई क्षेत्र में नक्सल गतिवि...