अररिया, मई 10 -- कुर्साकांटा। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इंडो नेपाल बोर्डर पर एसएसबी व पुलिस बल चौकसी बढ़ा दी है। प्रखंड के चंदामोहन, सोनामणि गोदाम, डुमरिया, मधुबनी, लैलोखर, कुआड़ी, मेधा सहित नेपाल सीमा से सेटे गांवों, मुख्य सड़क सहित पगडंडियों पर विशेष ध्यान रख रही है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों व उसमें रखे सामानों की सधन जांच की जा रही है। यही नहीं पैदल आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्र भी जांचे जा रहे हैं। बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल से भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर एसएसबी व पुलिस बल लगातार सीमा व आस पास के गावों में पेट्रोलिंग कर रही है। एसएसबी 52 वीं...