नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बांग्लादेश में यूनुस की अंतरिम सरकार के आने के बाद से सीमा पर हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के सैनिक सीमा बाड़ से 150 मीटर के अंदर अवैध रूप से एक बंकर बनाने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सीमा की सुरक्षा कर रही बीएसएफ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 31 जनवरी को बांग्लादेश के सैनिक उत्तरी बंगाल की सीमा से सटे दाहग्राम अंगारपोटा इलाके में इंटरनेशनल सीमा के 150 यार्ड्स के दायरे में बंकर निर्माण कर रहा था। हमारी तरफ से इसे लेकर आपत्ति जताई गई और उन्हें ऐसा करने से रोका गया, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य रुक गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद बॉर्डर पर विभिन्न जगहों पर बांग्लादेश द्वारा किया जा रहा अवैध न...