पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड के सीमा टोला से ऐतिहासिक जीवछ मंदिर, गंगासागर पोखर और खूटी काली मंदिर जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है। आजादी के बाद से अब तक एनएच-27 से सीमा गांव होते हुए इन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक जाने के लिए कोई पक्का और सुरक्षित मार्ग नहीं बन पाया है। इसके बावजूद श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए कठिनाइयों का सामना करते हुए यहां तक पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी रास्ते से तीन ईंट भट्ठों तक भी आवाजाही होती है। भारी ट्रैक्टरों के लगातार आवागमन से सड़क की हालत दिन-ब-दिन और खराब होती जा रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने और दोनों ओर घर बने होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। बरसात के मौसम में सड़क प...