रुडकी, दिसम्बर 5 -- भगवानपुर। अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सीमा से सटे चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने मंडावर चेक पोस्ट पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की। अभियान के दौरान कई वाहन चालक संपर्क मार्गों से निकलने का प्रयास करते मिले, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की। चेकिंग में नियमों का उल्लंघन करने पर 12 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए, वहीं कुछ चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...