श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी वी विक्रमण मंगलवार शाम को दो दिवसीय जनपद दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे। उन्होंने 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा का निरीक्षण किया। साथ ही सीमा चौकियों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंगलवार को उन्होंने वाहिनी मुख्यालय भिनगा में सैनिक सम्मेलन में शामिल होकर जवानों की समस्याएं जानी। साथ समाधान के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एसएसबी के प्रत्येक जवान राष्ट्र की सुरक्षा के प्रहरी हैं, जिन्हें हर परिस्थिति में सतर्क और अनुशासित रहना होगा। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी ली। इसके साथ ही डीआईजी ने सीमा चौकी सुईया व सीमा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, ब...