पूर्णिया, नवम्बर 17 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड के जलालगढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में सीमा गांव के पास करीब तीन किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची है। आजादी के दशकों बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को रोजाना आने-जाने में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए कई बार सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। गर्मी में धूल उड़ती है और बरसात में सड़क की हालत खतरनाक हो जाती है। जगह-जगह पानी भरने से पैदल चलना मुश्किल होता है और टेंपो-टोटो फिसलकर अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। एनएच 27 से शुरू होकर सरपंच धर्मानंद यादव के घर, संथाली चौक, महतो टोल, हरिजन टोल, राम ठाकुर बाबा स्थान और यादव टोला तक जाने वाली यह सड़क पूरी तरह जर्जर है। पंच...