मधुबनी, फरवरी 5 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के बैनर तले नगर के चंद्रा कॉम्प्लेक्स में आयोजित पांच दिवसीय सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर, मधुबनी अश्वनी कुमार की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। उत्तर प्रदेश टीम के लीडर शिवम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन मिथिला पाग और चादर के माध्यम से किए गए पारंपरिक स्वागत ने उन्हें गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव का अहसास कराया। उन्होंने मधुबनी डीएम से संवाद के अनुभव को विशेष बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। दूसरे दिन बैंकिंग साक्षरता सत्र में भाग लेकर उन्होंने वित्तीय जागरूकता को एक महत्वपूर्ण सीख बताया। तीसरे और चौथे दिन क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप, मरन...