मोतिहारी, मई 8 -- मोतिहारी, निसं। पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करनेवालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही हर समान की जांच की जा रही है। वहीं सीमा क्षेत्र में गहन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि सीमा पर विशेष रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि में वाहनों की जांच के साथ ही सतकर्ता बरती जा रही है। सीमा की तरफ जानेवाले सभी सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...