मोतिहारी, नवम्बर 12 -- आदापुर,। आदापुर प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। महिला मतदाताओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, कई बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत होते ही ग्रामीण इलाकों से मतदाता मतदान केंद्रों की ओर उमड़ पड़े। दोपहर तक मतदान में तेजी बनी रही। आदापुर प्रखंड नेपाल की सीमा से सटा होने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे पहले से ही सील कर दिया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या बाहरी हस्तक्षेप न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...