रुडकी, सितम्बर 5 -- राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में शुक्रवार को क्षत्रिय महासंघ का अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासंघ मंडल की महिला अध्यक्ष सीमा मोरवाल को नियुक्त किया गया। इसमें अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्र हुए। मंचासीन सभी अतिथियों का क्षत्रिय समाज के लोगों ने पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय समाज की दो कन्या लाभार्थियों लकी जादौन और अनन्या मोरवाल को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और तलवार भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर ठाकुर ब्रजवीर सिंह, बॉबी जादौन, गिर्राज ठाकुर, उमेश ठाकुर, ब्रज भूषण सिंह सेंगर,राष्ट्रीय महासचिब महेश पाल सिंह जादौन, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की संचालिका गायत्री सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महा सचिव डॉ. रीना सिंह ...